प्रशासन को मिली राहत- किसानों ने चंडीगढ़ कूच का फैसला टाला- सोमवार को..

हाईवे पर इकट्ठा होने के बाद चंडीगढ़ कूच का ऐलान करने वाले किसानों ने फिलहाल अपने फैसले को टाल दिया है...;

Update: 2023-11-26 10:23 GMT

मोहाली। हाईवे पर इकट्ठा होने के बाद चंडीगढ़ कूच का ऐलान करने वाले किसानों ने फिलहाल अपने फैसले को टाल दिया है, जिससे पुलिस और प्रशासन को फिलहाल राहत की सांस मिल गई है। सोमवार को आयोजित की जाने वाली बैठक में रणनीति तैयार कर आगे के कदम की घोषणा की जाएगी।

रविवार को अपनी मांगों के लिए सड़क पर उतरे किसानों द्वारा तीन दिनी प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। जिसके चलते किसान दिल्ली के सिंघु टिकरी बॉर्डर पर हुए आंदोलन की तरह पूरा सामान लेकर मोहाली पहुंचे थे।

केंद्र सरकार के ऊपर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगा रहे किसानों ने आज चंडीगढ़ कूच का ऐलान किया था। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन की ओर से किसानों को रोकने के बंदोबस्त किए गए थे।

लेकिन फिलहाल किसानों की ओर से चंडीगढ़ कूच का फैसला टाल दिए जाने से पुलिस और प्रशासन को भारी राहत महसूस हुई है। भारतीय किसान यूनियन मोहाली के प्रवक्ता रणवीर सिंह ने बताया है कि आज संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी किसान एयरपोर्ट रोड पर धरना स्थल पर जमा होंगे। सोमवार की सवेरे यहां पर किसानों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति निर्धारित करते हुए इसका ऐलान किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News