ठंड से ठिठुरे बच्चे बोले- डीएम छाब ठंड होली- कलवा दो स्टूल टी ठुट्टी
गंगा एवं यमुना के इलाके वाले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि कई जनपदों में कोहरा लगातार कोहराम मचा रहा है
सहारनपुर। शिवालिक पर्वत और गंगा एवं यमुना के इलाके वाले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि कई जनपदों में कोहरा लगातार कोहराम मचा रहा है और ठंड के सितम से झूझते हुए बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं। हाड़कंपाती ठंड से बुरी तरह से परेशान हुए बच्चों ने अब अपने तोतले अंदाज में जिलाधिकारी से छुट्टी की गुहार लगानी शुरू कर दी है।
दरअसल रविवार की छुट्टी के बाद जब बच्चे सोमवार को ठंड में अपने घर से निकलकर ठिठुरते हुए अपने स्कूलों तक पहुंचे तो उनकी बुरी हालत हो गई। गर्म कपड़ों में लिपटे बच्चों के दांत ठंड की वजह से आपस में टकरा रहे थे और बच्चों की कंपकंपी छूट रही थी। साथियों के संग घर से निकलकर स्कूल जा रहा एक बच्चा आखिरकार ठंड से बुरी तरह परेशान होकर बोल ही उठा कि डीएम छाब, बहुत ठंड होली, अब तो स्टूलों की ठुटटी कलवा ही दो। उधर बच्चों को ठंड में बुरे हाल स्कूल जाते देखकर अब अभिभावक भी जिलाधिकारी से इस बात की आस लगाने लग गए हैं कि वह जल्द से जल्द स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी डिक्लेअर करें। जिससे बच्चों को कोहरे और ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने से निजात मिल सके।