आतंकियों ने किया पूर्व सैनिक का मर्डर- अटैक में पत्नी व बेटी घायल

जहां ट्रीटमेंट के दौरान पूर्व सैनिक की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और बेटी का इलाज चल रहा है।;

Update: 2025-02-03 10:33 GMT

जम्मू। कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई बड़ी वारदात के अंतर्गत पूर्व सैनिक के परिवार पर किए गए हमले में जवान की मौत हो गई है। घायल हुई जवान की पत्नी और बेटी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए सक्रिय हुए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

सोमवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम के बेहीबाग इलाके में रहने वाले पूर्व सैनिक मंजूर अहमद के परिवार पर हमला बोल दिया। अपराहन का तकरीबन 2:45 पर अंजाम दी गई हमले की इस घटना में आतंकियों द्वारा पूर्व सैनिक मंजूर अहमद के परिवार पर गोलीबारी की गई।

फायरिंग में घायल हुए पूर्व सैनिक और उसकी पत्नी तथा बेटी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां ट्रीटमेंट के दौरान पूर्व सैनिक की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और बेटी का इलाज चल रहा है।

वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके को घेर लिया है। पुलिस और सुरक्षा बल हमलावरों की तलाश में जुटे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News