एनकाउंटर में आतंकी की जीवन लीला समाप्त- मिले ढेरों हथियार गोला बारूद
एक आतंकी के अभी और इलाके में छिपे होने की खबर है। सुरक्षा बलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू। राज्य के शोपियां इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकवादी को मारकर ठिकाने लगा दिया गया है। एक आतंकी के अभी और इलाके में छिपे होने की खबर है। सुरक्षा बलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। ठिकाने लगाएं गये आतंकवादी के कब्जे से ढेरों हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया है।
रविवार को एडीजीपी कश्मीर की ओर से बताया गया है कि सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच जम्मू कश्मीर के शोपियां में जोरदार मुठभेड़ चल रही है। इस एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है, जिसकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के रूप में हुई है।
नौपोरा बसकुचन शोपियां निवासी आतंकी नसीर अहमद भट्ट के पास से एक एके 47 राइफल के अलावा कई अन्य हथियार एवं गोला बारूद सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी में बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस के हाथों हेर हुआ आतंकवादी कई आतंकी घटनाओं में शामिल था और हाल ही में हुई एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के चंगुल से भाग निकला था। 2 दिन पहले ही यानी 30 सितंबर को बारामुला में सुरक्षाबलों ने जैश ऐ मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था।