आतंकवादियों ने की गैर-स्थानीय व्यक्ति की हत्या, एक अन्य को किया घायल

फेरी लगाकर अपनी रोजी कमाने वाले अरविंद को नजदीक से गोली मारी गयी;

Update: 2021-10-16 16:09 GMT
आतंकवादियों ने की गैर-स्थानीय व्यक्ति की हत्या, एक अन्य को किया घायल
  • whatsapp icon

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में शनिवार की शाम दाे अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने बिहार के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को गोली मारकर घायल कर दिया।

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पुराने ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने शनिवार को बिहार के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारे गये वयक्ति की पहचान अरविंद कुमार के रूप में की गयी है, वह बिहार के बांका जिले का निवासी है। फेरी लगाकर अपनी रोजी कमाने वाले अरविंद को नजदीक से गोली मारी गयी।

घटना के बाद अरविंद को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के एक घंटे बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक और गैर स्थानीय और उत्तर प्रदेश के निवासी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि गैर स्थानीय निवासी सगीर अहमद को एक दुकान के पास गोली मार दी गयी । उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है।

इस महीने में श्रीनगर में आम नागरिक की यह सातवीं हत्या है। पुलिस ने इस हत्या को लेकर अभी तक कोई वक्तव्य जारी नहीं किया है।




वार्ता

Tags:    

Similar News