आतंकियों का श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला- खरीदारी कर रहे..
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरक्षा बंदोबस्तों को और अधिक कड़ा कर दिया है।
श्रीनगर। आतंकियों ने एक बार फिर से कायरता भरी घटना को अंजाम देते हुए श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड से हमला किया है। इस अटैक में मार्केट में खरीदारी कर रहे छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना होते ही सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।
रविवार को सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जनपद में रविवार बाजार में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड विस्फोट की घटना अंजाम दी गई है। आतंकवादियों ने संडे बाजार के टीआरसी के पास भरे बाजार में ग्रेनेड फेंका, जिसकी चपेट में आकर घायल हुए आधा दर्जन लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत स्थिर होना बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद सक्रिय हुए सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के इरादे से इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।
इस हमले से संबंधित और अधिक जानकारी जुटाने के लिए सुरक्षा एजेंसी द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्रेनेड अटैक की इस वारदात में घायल हुए लोगों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरक्षा बंदोबस्तों को और अधिक कड़ा कर दिया है।