खैबर पख्तूनवा में आतंकी हमला- छह अधिकारियों की मौत 11 हुए जख्मी

आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की ओर से इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली गई है।

Update: 2024-09-20 11:34 GMT

नई दिल्ली। दुनिया भर में आतंकवाद की फैक्ट्री साबित हो चुके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में किए गए आतंकी हमले में आधा दर्जन सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई है। तकरीबन दर्जन भर लोगों को जख्मी हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में बृहस्पतिवार की देर रात अंजाम दिए गए आतंकी हमले में 6 सुरक्षा अधिकारी मौत का शिकार हो गए हैं। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की ओर से इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली गई है।

खैबर पख्तूनवा में हुई इस आतंकी वारदात में जख्मी हुए 11 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खैबर पख्तूनवा में यह आतंकी हमला वजीरिस्तान शहर में एक सिक्योरिटी पोस्ट पर अंजाम दिया गया है। पाकिस्तान सेना अब आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।।

Tags:    

Similar News