बरेली में कांवड़ यात्रा को लेकर तनाव- जोगी नवादा से निकालने पर अड़े लोग

2 दिन पहले निरस्त की गई अनुमति के बावजूद कांवड़िया चक महमूद से जोगी नवादा होते हुए कांवड़ यात्रा निकालने पर अड गए हैं।

Update: 2023-08-20 11:19 GMT

बरेली। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के लिए अग्नि परीक्षा बन गई है। 2 दिन पहले निरस्त की गई अनुमति के बावजूद कांवड़िया चक महमूद से जोगी नवादा होते हुए कांवड़ यात्रा निकालने पर अड गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अफसर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। रविवार को बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर एक बार फिर से तनाव व्याप्त हो गया है। चक महमूद से होते हुए जोगी नवादा होकर कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति को दो दिन पहले प्रशासन द्वारा रद्द किए जाने से आक्रोशित भीड़ रविवार को चक महमूद में जमा हो गई। मौके पर उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने बगैर अनुमति के चक महमूद से जोगी नवादा होकर कांवड़ यात्रा निकालने की बात कही। जिससे मौके पर हंगामा की स्थिति बन गई।


मामले की जानकारी मिलते ही सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह और बारादरी थाना प्रभारी हिमांशु निगम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चक महमूद से नवादा होते हुए कांवड यात्रा निकालने को अलग-अलग स्थानों पर जमा हुई भीड़ में शामिल लोगों को समझाने में लगे पुलिस अफसर इस प्रयास में लगे हैं कि लोग अपनी जिद छोड़ दें। उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सोमवार को प्रस्तावित कांवड़ यात्रा की अनुमति के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे थे। पूर्व में दी गई अनुमति को निरस्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने रविवार को शांति पूर्वक कांवड़ यात्रा निकालने की बात कही थी। मगर अफसरों ने अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया था।Full View

Tags:    

Similar News