दो स्टूडेंट्स की लड़ाई से उत्पन्न हुआ तनाव- कई इलाकों के बाजार बंद

स्टूडेंट को जख्मी करने की इस घटना से इलाके में तनाव बना हुआ है।

Update: 2024-08-16 12:34 GMT

उदयपुर। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच हुए झगड़े की वजह से हिंदू संगठनों की ओर से शहर के कई इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए हैं। स्टूडेंट पर चाकू से हमला करने वाला नाबालिग छात्र फरार हो गया है।

शुक्रवार को शहर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान एक स्टूडेंट ने चाकू से दूसरे छात्र पर हमला बोल दिया। स्टूडेंट को चाकू के हमले से लहू लुहान करने के बाद नाबालिक छात्रा मौके से फरार हो गया।


शहर के सूरज पोल थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में हुई इस घटना के बाद टीचर जख्मी हुए छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने आईसीयू में भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया है।।

घटना से गुस्साए हिंदू संगठनों ने सड़क पर उतरते हुए कुछ इलाकों में दुकान बंद करा दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्कूल तथा हॉस्पिटल में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। स्टूडेंट को जख्मी करने की इस घटना से इलाके में तनाव बना हुआ है।

Tags:    

Similar News