श्रद्धालुओं को लेकर शुकतीर्थ जा रहा टेंपो ट्रैवलर पलटा- मची चीख पुकार

हादसे में घायल हुए दस श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया गया।;

Update: 2024-12-17 09:01 GMT

खतौली। श्रद्धालुओं को लेकर पानीपत से चलकर जनपद मुजफ्फरनगर की प्रमुख तीर्थ स्थली शुकतीर्थ जा रहा टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होने के बाद जंगल में पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटे टेंपो में फंसे श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव फहीमपुर अहमदनगर के जंगल में हुए हादसे में पानीपत के श्रद्धालुओं को लेकर भोपा थाना क्षेत्र की प्रमुख तीर्थ नगरी शुकतीर्थ जा रहा टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होने के बाद अनियंत्रित होते हुए खेत में जाकर पलट गया।


हादसा होते ही गाड़ी में सवार तीर्थ यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। जंगल में हो रही चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे श्रद्धालुओं की सहायता करते हुए उन्हें पलटी गाड़ी से बाहर निकलना शुरू कर दिया।

इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल हुए दस श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया गया।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित है और उन्हें मामूली चोटे आई है। जनहानि नहीं होने पर स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने राहत की सांस लेते हुए ईश्वर का धन्यवाद अदा किया है।Full View

Tags:    

Similar News