खड़े ट्रक में जा घुसा टेंपो- 5 महिलाओं व तीन बच्चों समेत 10 की मौत

हाईवे पर हुए हादसे में तेज रफ्तार टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा, जिससे इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है।

Update: 2023-08-11 10:30 GMT

नई दिल्ली। सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहन लगातार हादसे का कारण बनते हुए लोगों की जान सहज में ही ले रहे हैं। हाईवे पर हुए हादसे में तेज रफ्तार टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। जिससे इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को अहमदाबाद के बावला-बगोदरा हाईवे पर हुए हादसे में श्रद्धालुओं को लेकर आ रहा तेज रफ्तार टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे जा घुसा। टेंपो में सवार हुए लोग चोटीला माता के मंदिर से दर्शन पूजन के बाद अपने घर लौट रहे थे।

हाईवे पर हुए इस हादसे में 5 महिलाओं एवं 3 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़े। किसी तरह सामूहिक प्रयास कर ट्रक के भीतर घुसे टेंपो को बाहर निकालकर उसमें फंसे लोग निकाले गए। जिनमें 5 महिलाओं एवं 3 बच्चों समेत 10 लोगों की उस समय तक मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए तीन अन्य यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


उल्लेखनीय है कि हाईवे समेत अन्य सड़कों के किनारे ट्रक एवं अन्य बड़े वाहन खराब होने के नाम पर रोक दिए जाते हैं। सड़क पर खड़े किए गए यह वाहन लगातार हादसे का कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद टोल प्लाजा लगाकर भारी टोल राशि की वसूली कराने वाले अफसर सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने की बजाय लगातार हादसों को अंजाम देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। देशभर के हाईवे पर ऐसे ही हालात उत्पन्न हो रहे हैं। अनेक वाहन चालक ऐसे भी हैं जो हाईवे पर विपरीत दिशा में तेल और समय बचाने के लिए अपने वाहन दौडा देते हैं, ऐसे वाहन भी हादसों का कारण बनकर लोगों की जान ले लेते हैं।Full View

Tags:    

Similar News