बेरोज़गारी के खिलाफ मुहिम को कामयाब बनाने वालों को तेजस्वी यादव का क्रांतिकारी सलाम

कल बेरोज़गारी को लेकर स्वतःस्फूर्त कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से कामयाब रहा।आप सबों को क्रांतिकारी सलाम और बारंबार धन्यवाद।

Update: 2020-09-10 10:16 GMT

पटना बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ कुछ स्वयंसेवी संगठनों और बेरोजगार युवा साथियों ने आज 9 सितम्बर रात 9 बजे सिर्फ 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने का आह्वान किया था।

 तेजस्वी यादव ने महाबेरोज़गारी के दौर में एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों का साथ देते हुए कहा युवाओं को लादे हुए मुद्दे नहीं चाहिए उन्होंने जीवन संबंधित अपना मुद्दा चुन लिया है। युवा जाति-धर्म से ऊपर उठकर अच्छी शिक्षा-चिकित्सा और नौकरी-रोजगार की बात कर रहे है। कल बेरोज़गारी को लेकर स्वतःस्फूर्त कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से कामयाब रहा।आप सबों को क्रांतिकारी सलाम और बारंबार धन्यवाद।


Tags:    

Similar News