स्टंट कर रहे किशोरों की ऐसे बची बाल बाल जान- वरना हो जाता काम तमाम
बाइक एवं कार पर सवार होते हुए स्टंट करने का शौक युवाओं के साथ अब किशोरों के भीतर भी दौड़ने लगा है।;
मुजफ्फरनगर। बाइक एवं कार पर सवार होते हुए स्टंट करने का शौक युवाओं के साथ अब किशोरों के भीतर भी दौड़ने लगा है। स्टंट कर रहे दो किशोर उस समय मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गए जब ऊपर उठी बाइक अचानक से बंद हो गई।
दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा कस्बे के बिजली घर के सामने स्थित मकान के बाहर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दो नाबालिग किशोर खाली समय होने की वजह से वक्त काटने को बाइक को दौड़ा रहे थे। अचानक से उनके भीतर स्टंट करने का शोक उत्पन्न हुआ और अपने शौक को पूरा करने के लिए बाइक चला रहा किशोर पीछे बैठे साथी के साथ अचानक से गियर में बाइक डालकर उसके अगले पहिये को स्पीड के साथ ऊपर उठाने की कोशिश में जुट जाता है।
पहले प्रयास में जब बाइक का अगला पहिया उम्मीद के मुताबिक कम ऊपर उठता है तो दोबारा से प्रयास किया जाता है। लेकिन इस दौरान स्पीड के साथ ऊपर उठाया जा रहा पहिया पूरी तरह से ऊपर हो जाता है और पीछे से बाइक जमीन पर लग जाती है। इस दौरान पीछे बैठा किशोर तो नीचे गिर जाता है लेकिन बाइक चला रहा किशोर गिरने के बावजूद बाइक को नियंत्रित करने में कामयाब हो जाता है। जान बचने के बाद किशोर चुपचाप खिसियानी हंसी दिखाता हुआ बाइक को घर के भीतर ले जाता है।