टेक महिंद्रा का मुनाफा 61.6 प्रतिशत घटा
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 494 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 494 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 1285 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 61.6 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा जोखा के अनुसार 16 वर्षाें में पहली बार कंपनी के लाभ में इतनी गिरावट देखी गयी है। अमेरिका के साथ वैश्विक स्तर पर बने आर्थिक अनिश्चितता के माहौल में कंपनी के ग्राहकों द्वारा व्यय पर लगाम लगाये जाने के कारण आईटी कंपनियों की आर्थिक स्थिति पर इस तरह का प्रभाव दिख रहा है।
कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में उसका सकल राजस्व भी 2.02 प्रतिशत घटकर 12864 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि उसके निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है और लाभांश का निर्धारित दो नंबवर को शेयरधारिता के आधार पर किया जायेगा।