टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात- अब मुंबई के....

आयोजन में शामिल होने के लिए फैंस को फ्री एंट्री का ऐलान किया गया है।

Update: 2024-07-04 08:29 GMT

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज एवं अमेरिका में खेले गए t20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सात रन से जीत हासिल करने के बाद चैंपियन बनी टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद टीम इंडिया मुंबई रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गई है।

बृहस्पतिवार की सवेरे राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बारबाडोस से चलकर स्पेशल फ्लाइट से उतरी टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम हाउस पहुंचकर मुलाकात की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चली तकरीबन डेढ़ घंटे की मुलाकात के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फाइनल समेत अन्य मुकाबलों के अपने संस्मरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनाए। इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे।

जहां शाम 5:00 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया की खुली बस में विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किए गए समारोह में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कैश प्राइज दिया जाएगा। आयोजन में शामिल होने के लिए फैंस को फ्री एंट्री का ऐलान किया गया है।

Tags:    

Similar News