सड़क से उतरकर जंगल में भागी टवेरा पेड़ से टकराई- 5 युवकों की मौत
पिपरिया का रहने वाला ऋषभ चौरसिया भी इस समय ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।
नर्मदापुरम। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही शादी से लौट रहे लोगों की टवेरा सड़क मार्ग से उतरकर जंगल की तरफ दौड़ पड़ी। पेड़ से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार 11 लोगों को चोटें आई। जिनमें से पांच ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में जख्मी हुए आधा दर्जन युवक हायर सेंटर के लिए रेफर किए गए हैं।
पिपरिया निवासी युवक साड़िया में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। जिस समय 11 युवक टवेरा गाड़ी में सवार होकर शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे तो बुधवार की सवेरे उनकी गाड़ी पिपरिया में साड़िया रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई।
पेड़ से टकराते ही कार का ऊपरी हिस्सा पेड़ की डाल से रगड़ खाता हुआ निकला, जिसके चलते गाड़ी के ऊपर से परखच्चे उड़ गए और भीतर बैठे लोगों के सिरों में चोट आ गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के कांच को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
इनमें से पांच लोगों की अस्पताल ले जाते ले जाते मौत हो गई। हादसे में घायल 23 वर्षीय आयुष शर्मा फिलहाल वेंटिलेटर पर होना बताया गया है। पिपरिया का रहने वाला ऋषभ चौरसिया भी इस समय ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।
जबकि 24 वर्षीय आदर्श चौरसिया, 24 वर्षीय हर्षित विश्वकर्मा एवं 19 वर्षीय मयंक सोनी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 22 वर्षीय दीपेश साहू जिला अस्पताल में भर्ती है।