वोटिंग से पहले टारगेट किलिंग- BJP नेता का मर्डर, कपल पर फायरिंग
आतंकियों ने एक टूरिस्ट कपल को निशाना बनाते हुए दोनों को गोली मार दी।;
श्रीनगर। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत पांचवें चरण के मतदान से पहले आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में दो स्थानों पर हमले करते हुए शोपियां में भाजपा नेता का गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया है। आतंकियों ने एक टूरिस्ट कपल को निशाना बनाते हुए दोनों को गोली मार दी। आतंकवादियों का निशाना बने पति-पत्नी एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे।
जम्मू कश्मीर में शनिवार की रात आतंकवादियों ने 1 घंटे के भीतर दो स्थानों पर हमले करते हुए चुनाव से पहले भाजपा नेता के मर्डर की घटना को अंजाम दिया है। शोपियां के हीरापुर इलाके में रहने वाले भाजपा नेता एजाज अहमद शेख को आतंकियों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। हालांकि गोली लगने से जख्मी हुए एजाज अहमद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसके अलावा अनंतनाग के पहलगाम के पास रिसोर्ट में ठहरे राजस्थान के जयपुर के रहने वाले तबरेज और उसकी पत्नी फराह को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने दोनों को गोली मार दी।
तबरेज के सिर में लगी आतंकियों की गोली से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर फरहा के सीने एवं कंधे में चोट आई है। रविवार की सवेरे पति-पत्नी को श्रीनगर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।