सिरप से 18 बच्चों की मौत- दवा कंपनी का लाइसेंस कैंसिल- नमूने भी फेल

स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी की ओर से भेजे गए ईमेल के माध्यम से कंपनी को उसका दवा बनाने का लाइसेंस किए जाने की जानकारी दी गई है

Update: 2023-03-22 07:25 GMT

नोएडा। विभिन्न प्रकार की दवाएं बनाने वाली कंपनी मैरियन बायोटेक का लाइसेंस सरकार की ओर से कैंसिल कर दिया गया है। स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी की ओर से भेजे गए ईमेल के माध्यम से कंपनी को उसका दवा बनाने का लाइसेंस किए जाने की जानकारी दी गई है।

बुधवार को नोएडा के जिला ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया है कि इसी साल के जनवरी महीने में नोएडा की मेरियन बायोटेक कंपनी से 36 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 22 सैंपल फेल हो गए थे। जिसके चलते कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी।

इस आधार पर स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी को कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भेजी गई थी। जिसके बाद कंपनी का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी दवा कंपनी के सिरप को पीकर उज्बेकिस्तान के 18 बच्चों की मौत हो गई थी।

Tags:    

Similar News