मौत का झपटा- दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे समेत चार लोग कार में जिंदा जले

पुलिस ने सभी शवों को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Update: 2024-05-11 05:48 GMT

झांसी। सड़क पर अपने पैर पसारकर बैठी मौत चार लोगों की जिंदगी पर झपट्टा मार कर ले गई है, जिससे दो घरों में चल रही शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया है। दुल्हन लेने के लिए जा रहे दूल्हे की गाड़ी की डीसीएम में लगी टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में दूल्हा समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, दो लोगों को स्थानीय व्यक्तियों ने दौड़ धूप करते हुए बचा लिया है, जिनका हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। हादसा होते ही डीसीएम का चालक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।

जनपद झांसी के एरच थाना क्षेत्र के गांव बिलाटी के रहने वाले आकाश अहिरवार की 10 मई दिन शुक्रवार को शादी निर्धारित थी। देर शाम बारात बड़ा गांव थाना क्षेत्र के छपार गांव जाने के लिए निकली थी। दूल्हे के साथ तीन अन्य लोगों को लेकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कर जब गांव थाना क्षेत्र के कानपुर हाईवे स्थित पारीक्षा ओवर ब्रिज के पास पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार के साथ दौड़ती आ रही डीसीएम गाड़ी में दूल्हे की कार में टक्कर मार दी।

हादसे के तुरंत बाद दूल्हे की कार और डीसीएम में आग लग गई। हादसा होते ही डीसीएम का ड्राइवर अपनी गाड़ी से कूदकर मौके से फरार हो गया, जबकि आग की लपटों में घिरी कार में सवार लोगों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। इसी दौरान दूल्हे के रिश्तेदारों की गाड़ी भी पीछे से मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर जमा लोगों ने किसी तरह आग का गोला बनी कार के शीशे तोड़कर दो लोगों को बाहर निकाल लिया और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया।

इस हादसे में दूल्हे आकाश, उसके भाई आशीष, भतीजे ऐशु और ड्राइवर भगत की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड में बड़ी मशक्कत के बाद दोनों गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया है। पुलिस ने सभी शवों को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Tags:    

Similar News