सड़क पर लगा जाम तो स्विगी डिलीवरी बॉय ने किया ऐसा काम- हो उठी वाह-वाह

कुछ लोग अपने काम से लोगों से अपनी प्रशंसा करवा ही लेते हैं। सोशल मीडिया अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं,;

Update: 2022-10-24 06:00 GMT

नई दिल्ली। कुछ लोग अपने काम से लोगों से अपनी प्रशंसा करवा ही लेते हैं। सोशल मीडिया अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनके अच्छे काम को देखकर यूजर्स उनकी तारीफ करते हैं। एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक डिलीवरी बॉय जाम को खुलवा रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।

जीत नायर नाम के एक यूजर ने एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 30 मिनट तक ट्रैफिक जाम लग गया था, जिसके बाद स्विगी के डिलीवरी बॉय ने जाम को हटवा दिया और लोग अपने सफर को चल पडे। श्रीजीत नायर का कहना है कि वह आधे घंटे से ज्यादा समय तक जाम फंसा रहा, जिसके बाद वह अचानक जाम हटने लगा। आगे जाकर देखा तो एक स्विगी का डिलीवरी बॉय जाम को खुलवा रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और जो भी वहां से गुजर रहा था, वह शख्स भी तारीफ किये बिना नहीं जा रहा था।

Tags:    

Similar News