मधुमक्खियों के झुंड ने बोला हमला- महिला की मौत- पांच घायल

एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

Update: 2024-03-31 06:05 GMT

बिजनौर। जनपद के थाना धामपुर इलाके में एक गोदाम के पास मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला बोल दिया। बाईक बेकाबू होने से गिरकर घायल हुई एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम थाना धामपुर इलाके के नहटौर रोड पर स्थित एजेंसी गोदाम के पास मधुमक्ख्यिों के झुंड ने यकायक से राहगीरों पर हमला बोल दिया। थाना नहटौर इलाके में पड़ने वाले महमूदपुर भीखन की निवासी बिरमावती पत्नी गोपाल सिंह गांव की शोभा और उनके पुत्र के साथ मोटरसाईकिल से देर शाम कहीं से गांव लौट रहे थे, जो मोटरसाईकिल अमित चला रहा था। जैसे ही मोटरसाईकिल धामपुर में गैस एजेंसी गोदाम के पास पहुंची तो मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला अचानक से हमला बोल दिया। इससे मोटरसाईकिल बेकाबू हो गई और बिरमावती नीचे गिर गई, जिसकी वजह से वह चेहरे और सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई और अमित और उसकी मां बच गये।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे थाना शेरकोट के मोहल्ला सामना सराय के निवासी उमेश और गन्ना समिति धामपुर निवासी आशतोष कमल पर भी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। लोगों ने धुआं करके वहां सभी लोगों को बचाया और बिरमावती व अन्य लोगों को उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बिरमावती को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार पवन कुमार शर्मा ने मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली और उन्हें मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया।

Tags:    

Similar News