सीएम नायडू पर भड़का सुप्रीम कोर्ट- भगवान को राजनीति से रखे दूर

अगर आपने पहले ही जांच के आदेश दे दिए थे तो आपको मीडिया के पास जाने की क्या जरूरत थी?

Update: 2024-09-30 09:03 GMT

नई दिल्ली। श्री तिरुमला स्थित तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम में चर्बी के मामले को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि वह भगवान को राजनीति से दूर रखें।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद के मामले को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा है कि जो लोग संवैधानिक पदों पर बैठे हुए हैं उन लोगों से इस बात की उम्मीद की जाती है कि वह भगवान को अपनी राजनीति से बहुत दूर रखेंगे।

तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की ओर से किए गए जानवरों की चर्बी होने के मामले को लेकर मामले की सुनवाई कर रहे बीआर गवई एवं जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा है कि जब आप मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर होते हैं तो आपसे उम्मीद की जाती है कि आप भगवान को राजनीति से दूर रखेंगे। अगर आपने पहले ही जांच के आदेश दे दिए थे तो आपको मीडिया के पास जाने की क्या जरूरत थी?

Tags:    

Similar News