सुन्नी बोर्ड ने बताया था अपनी संपत्ति- सैकड़ों नमाजी पहुंचे UP कॉलेज
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कॉलेज कैंपस में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
वाराणसी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला अभी ठंड भी नहीं हुआ है कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से अपनी संपत्ति बताए जाने के बाद सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हुए नमाजी यूपी कॉलेज पहुंच गए। जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कॉलेज कैंपस में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
शुक्रवार को वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज परिसर को लेकर सुन्नी सेंट्रल वर्क बोर्ड की ओर से संपत्ति को अपनी बताए जाने की चिट्ठी जारी होते ही इलाके में तनाव बढ़ गया है। तनाव के बीच शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हुए लोग उदय प्रताप सिंह कॉलेज परिसर में नमाज अदा करने के लिए पहुंच गए।
500 से अधिक लोगों के नमाज के लिए पहुंच जाने से खुफिया और सिक्योरिटी एजेंसियां पहले से ही अपनी नजर रखे हुए थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कॉलेज कैंपस में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है ।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उदय प्रताप सिंह कॉलेज के 115 स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आए थे ।
मुख्यमंत्री के यहां से जाने के बाद अचानक कॉलेज की संपत्ति को अपनी बताते हुए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से एक लेटर जारी कर दिया गया। जिसमें उदय प्रताप कॉलेज की जमीन के वक्फ संपत्ति होने का दावा किया गया है।