सुखदेव सिंह हत्याकांड- विरोध में बाजार बंद- सड़कों पर उतरे लोग

दिनदहाड़े घर में घुसकर तीन बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह..

Update: 2023-12-06 05:23 GMT

जयपुर। दिनदहाड़े घर में घुसकर तीन बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे सेना के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराते हुए सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शासन ने भी बंद के मददेनजर लो फ्लोर की बसों का संचालन बंद करते हुए उन्हें बस स्टैंड और नजदीकी थानों के भीतर खड़ा कर दिया है।

बुधवार को जयपुर में राष्ट्रीय करणी सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार को दिनदहाड़े राजधानी स्थित उनके घर के भीतर की गई हत्या के विरोध में आहूत किए गए बंद के मददेनजर राजधानी के बाजार बंद पड़े हैं। दुकानों पर लटके ताले इस बात की गवाही दे रहे हैं कि लोगों में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के चलते कितना गुस्सा है।

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के विरोध में जयपुर शहर में चलने वाली लो फ्लोर की बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। प्रशासन के आदेशों के अंतर्गत बसों को नजदीकी थानों पर खड़ी करने के अलावा संबंधित डिपो में लाने के निर्देश चालक परिचालकों को डिपो मैनेजर द्वारा दिए गए हैं।

उधर पुलिस ने करणी सेना के कार्य कर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की स्थिति में उन्हें नियंत्रित करने के लिए वज्र वाहन और वाटर कैनन मौके पर मंगवा ली है। सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने बाजार में खुली दुकानों को बंद करा दिया है। गांधी तेरह पर जुट रहे प्रदर्शनकारी जोरदार नारेबाजी करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News