अचानक नर्सिंग होम में लग गई भीषण आग- 20 लोगों को गंवानी पड़ी जिंदगी
आग लगने की घटना में कितने लोग घायल हुए हैं यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।;

नई दिल्ली। बीते 8 अप्रैल को चीन में एक नर्सिंग होम में आग लगने से लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के चेंगडे शहर में स्थित एक नर्सिंग होम में अचानक से आग लग गई। आज इतनी भयंकर थी कि इसमें 20 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्थानीय प्रशासन आग लगने का कारण जानने के लिए लगातार प्रयासरत है। आग लगने से 20 लोगों की मौत की मौत से इलाके में शोक व्याप्त है। आग लगने की घटना में कितने लोग घायल हुए हैं यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।