नाबालिक के साथ ऐसी बदसुलूकी करने पर पुलिस ने पकड़कर कटवाए शहर के...
छत्तीसगढ़ का एक मामला वीडियो के माध्यम से सामने आया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की जांच में जुटी हुई थी।;
छत्तीसगढ़। लोगों को अब पुलिस का भी डर नहीं रहा है यह अब साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। बढ़ता क्राइम इस बेखौफ हुई दुनिया का गवाह है जहा लोग पहले क्राइम कर छिप जाते थे वही आज खुलेआम कांड करते नजर आते है। ऐसा ही छत्तीसगढ़ का एक मामला वीडियो के माध्यम से सामने आया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की जांच में जुटी हुई थी।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको छत्तीसगढ़ का होना बताया जा रहा था। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति एक हाथ में गंडासा लिए दूसरे हाथ से किसी नाबालिक बच्ची के बाल पकड़कर उसको सड़क पर खुलेआम घसीटता हुआ नजर आ रहा था। साथ ही वीडियो के विषय में बताया जा रहा था कि वीडियो में रिकॉर्ड हुई घटना से पहले यह शख्स ने बच्ची के घर में घुसा और फिर उस पर गंडासे से हमला कर दिया था। जिसके बाद लड़की खून से लथपथ होकर जमीं पर गिर गई थी। लेकिन होश में रहने पर घायल लड़की खुद को बचाकर जब घर से भागी तो आरोपी शख्स ने दौड़कर पीड़िता के बालों को हाथों में जकड़ लिया और सड़क पर घसीटने लगा। अब इस मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल हुईं विडियो को देखकर पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने वीडियो को अपने संज्ञान में लेते हुए आरोपी की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान आरोपी युवक को पुलिस ने रातों रात पकड़ लिया और दिन में उसे रस्सी से बांधकर, कान पकड़कर पुरे शहर में उसका जुलूस निकाला और फिर जेल में डाल दिया।