ब्यूटी पार्लर गई महिला के साथ हुआ ऐसा काम- संकट में पड़ गई जान
महिला को जब उल्टी का एहसास हुआ तो उसने अपनी पीड़ा संचालिका को बताई।;
नई दिल्ली। बालों की कटिंग कराने के लिए सैलून गई महिला के प्राण उस समय पूरी तरह से संकट में पड़ गए जब बाल धुलाई के दौरान महिला को दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाई गई महिला को उपचार देते हुए चिकित्सकों ने उसे दोबारा से जीवन दिया।
दरअसल हैदराबाद की रहने वाली 50 वर्षीय महिला बालों की कटिंग कराने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी। पार्लर संचालिका कटिंग करने से पहले जब उसके बालों की धुलाई कर रही थी तो शैंपू करने के दौरान पीछे की तरफ गर्दन झुकाकर बैठी महिला को अचानक चक्कर आया और उसका जी मिचलाने लगा। महिला को जब उल्टी का एहसास हुआ तो उसने अपनी पीड़ा संचालिका को बताई। महिला को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार दिया। इस आशय की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुधीर कुमार ने लिखा है कि शुरुआत में उसे एक गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट के पास ले जाया गया, जिसने उसका उपचार किया लक्षणों में सुधार नहीं हुआ तो पता चला कि उसे हाइपो पलासिया हुआ है। ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम के मुताबिक उपचार किया गया जिससे उसकी जान बच गई है।