वीकेंड पर रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी ऐसी भीड़- पुलिस के छूट गए पसीने
स्पेशल ट्रेन एवं बसों से आने वाले श्रद्धालुओं को राम पथ पर ही तीन स्थानों पर रोकने की व्यवस्था की गई थी।
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में प्रतिष्ठापित किये रामलला के दर्शन के लिए खासी भीड़ के उमड जाने से पुलिस के पसीने छूट गए हैं। पुलिस भर्ती की परीक्षा के चलते स्पेशल ट्रेन एवं बस आने से बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी।
रविवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए एक बार फिर से श्रद्धालुओं की उमड़ी खासी भीड़ ने व्यवस्था बनाने में लगी पुलिस के पसीने छुड़ा दिए हैं। रविवार होने और पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा की वजह से अप्रत्याशित रूप से बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की व्यवस्था करनी पड़ी।
स्पेशल ट्रेन एवं बसों से आने वाले श्रद्धालुओं को राम पथ पर ही तीन स्थानों पर रोकने की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा यूपी पुलिस कर्मियों को लगाया गया था।
सुबह से लगी लंबी लाइन दोपहर तक भी नहीं टूटी है। दोपहर बाद 1:30 बजे तक भी श्री राम अस्पताल से लेकर अयोध्या में रामगढ़ी तक श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से तिल रखने को भी जगह नहीं है। राम पथ पर लता चौक से लेकर टेढ़ी बाजार तक यातायात को प्रतिबंधित करते हुए व्यवस्था बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।