मिली कामयाबी- कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर- ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों की ओर संयुक्त ऑपरेशन चलाने के दौरान आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी गई थी।

Update: 2024-09-28 10:17 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में चल सवेरे से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 4 सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं, जिनमें तीन सेना के जवान और एक एएसपी शामिल है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन सफाया अभी जारी है।

शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों को दो आतंकियों को मारकर ढेर करने में कामयाबी हासिल हुई है। सवेरे से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दोपहर के समय दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे हुए होने की आशंका थी। जिसके चलते सेना और सुरक्षा बलों की ओर संयुक्त ऑपरेशन चलाने के दौरान आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी गई थी।

इस एनकाउंटर में सेना के तीन जवान और कुलगाम के एएसपी भी घायल हुए हैं, चारों को ट्रीटमेंट के लिए श्रीनगर शिफ्ट किया गया है। घायल हुए लोगों के नाम एएसपी कुलगाम मुमताज अली भट्टी, सेना में सिपाही सोहन कुमार, सिपाही योगेंद्र एवं मोहम्मद इसरान होना बताए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News