BFA परीक्षा परिणाम में श्री राम कॉलेज के स्टूडेंट का जलवा- रोशन किया..
बीएफए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है।
मुजफ्फरनगर। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की ओर से डिक्लेअर किए गए बीएफए प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में जिले के श्री राम कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कामयाबी के झंडे गाडते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
मंगलवार को मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में बीएफए प्रथम सेमस्टर में श्री राम कॉलेज की स्टूडेंट अलीशा तारीक ने 9.80 एसजीपीए अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, उम्मे हानी ने 9.40 एसजीपीए अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा जानवी चौधरी और नीशु रानी ने संयुक्त रूप से 9.20 सीजीपीए अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षक व् परिजनों को दिया।
बीएफए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थिओं को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा की निरंतर कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए।
श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के निदेशक डॉ मनोज धीमान ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका की सहराना की।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गर्व और प्रसन्नता की बात है हमारे विद्यार्थियो ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने विद्यार्थियों की कडी मेहनत, समर्पण और दृढता की सराहना की। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के ललित विभाग के विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान एवं प्रवक्ता रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, अनु नायक, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजित मन्ना और सोनी श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थिओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।