विज्ञान प्रदर्शनी में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता मे एक दर्जन स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Update: 2022-12-01 12:21 GMT

शामली। कैराना स्थित ब्लूमिंग बे इंटरनेशनल स्कूल मैं उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता मे एक दर्जन स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ शक्षक संघ महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष समीर फातिमा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। मां सरस्वती विद्या मंदिर कांधला के छात्रों ने कैराना में हुई विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया, जिसमे स्कूल के छात्रों ने अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रदर्शनी में बच्चों ने पवन चक्की, एटीएम मशीन, स्टीम बोट, हार्ट फंक्शन, बब्ल्स मशीन, पेपर पेंटिंग आदि अनेक मनमोहक और आकर्षक प्रोजेक्ट दिखाए। सभी छात्रों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया तथा ढेर सारे पुरस्कार प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में मां सरस्वती विद्या मंदिर कांधला प्रथम ब्लूमिंग वेल इंटरनेशनल स्कूल कैराना द्वितीय और बीएमएलसी नेशनल स्कूल कांधला तृतीय स्थान रहे। कार्यक्रम के समापन स्वरों में समारोह में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक में विजय बच्चों को पुरस्कार दिया। प्रतिभागी सभी बच्चों को प्रस्तुति देकर प्रोत्साहित किया और कहां की प्रतियोगिता में हारने वाले व्यक्ति को कभी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार में ही जीत होती है हारने वाला छात्र कठिन परिश्रम करते हैं जीत हासिल करता है और वही बुलंदियों पर पहुंचता है। उन्होंने स्कूली बच्चों को तरक्की करने का एक मंत्र दिया कि जो बच्चा मां-बाप का विश्वास और गुरु का सम्मान करने लगेगा। उसको बुलंदियां छूने से कोई रोक नहीं सकता।


डॉ अशोक मलिक ने कहा कि वर्तमान सरकार निजी स्कूल विरोधी के साथ-साथ मुस्लिम विरोधी भी है। अभी हाल में भारत सरकार की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति से अचानक रात को 12ः00 बजे सत्र के मध्य में पोर्टल से डाटा आरटीई का हवाला देकर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का डाटा डिलीट मार दिया है। मदरसा आधुनिकीकरण के मदरसे आरटीई के अंतर्गत नहीं आते इसलिए यह धर्म वाद की राजनीति करने का वर्तमान सरकार ने परिचय दे दिया है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमने आंदोलन का बिगुल सहारनपुर से बजा चुके हैं और यदि सरकार ने यह डाटा अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति बहाल नहीं की तो हम संसद का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

महिला विंग अध्यक्ष डॉ समरीन फातिमा जिला अध्यक्ष सहारनपुर के के पी सिंह मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जिलाध्यक्ष शामली रवींद्र मलिक महा सचिव विजय कुमार प्रजापति , संजीव मालिक ,अनीश खान,विजयपाल,शराफत राव आदि ने सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने पर बहुत सराहना की । डॉ अशोक मलिक ने पेपर पेंटिग बनाने वाली कुमकुम सैनी की उसकी पेंटिंग देखकर अत्यधिक प्रसंशा की सांत्वना पुरस्कार तथा उसे आर्ट में भविष्य बनाने की बात कही। अन्त में सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अध्यापक के रूप में विजय कुमार प्रजापति, इकरा सैय्यद, आभा वर्मा, मोहित कुमार, हर्ष कुमार तथा कुमकुम सैनी, प्रियंका गुप्ता, आयत खान, अयाज साहिन, मलिक रफत बुशरा मलिक समीना मलिक आसमा शर्मा बीनू बिरला अंशिका सैनी सादा स्कार असरानी दूसरा का विशेष सहयोग रहा। छात्राओं में सारा मेरा जोया आमीन मेहंदी सा आफिया आसिफा शिरीन मासूम एनएफएल हिफजा सदिया, साकिब, सिदरा, अजय, नेहा, अयान, तूबा, रिजवान, वंश, आर्यन, आरुषि, नमंता, पंकज जैन, भारती आदि ने का सराहनीय प्रदर्शन रहा।

Tags:    

Similar News