स्टूडेंट प्रोटेस्ट- छात्रों को भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम....

चार टेलीग्राम चैनलों पर छात्रों को भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

Update: 2024-11-18 08:25 GMT

प्रयागराज। PCS एवं RO तथा ARO परीक्षा एक से अधिक दिन एवं पालियों में कराने के विरोध में आंदोलन करने वाले छात्रों के मामलों को लेकर अब चार टेलीग्राम चैनलों पर छात्रों को भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने चार दिनों तक लगातार चले छात्रों के आंदोलन को लेकर पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन के अंतर्गत इस मामले में सोशल मीडिया के प्लेटफार्म टेलीग्राम के माध्यम से भड़काऊ मैसेज, पोस्ट, वीडियो और फोटो समेत ऐसी सूचनाओं प्रसारित करने वाले चार चैनलों पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिविल लाइन थाने में सब इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी चौरसिया की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि 11 नवंबर से प्रतियोगी छात्र 1 दिन में आरओ तथा एआरओ की परीक्षा को कराने के विरोध में लोक सेवा आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News