छात्रा ने की आत्महत्या- मिला सुसाइड नोट- मौंके पर पहुंची पुलिस
थाना बिथरी चौनपुर थाना प्रभारी संजय का कहना है कि छात्रा के कमरे से एक सोसाइड नोट मिला है।;
बरेली। बरेली स्थित इन्वर्टिस विश्वविद्यालय छात्रा ने सोमवार पूर्वाह्न आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय निहारिका बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा इन्वर्टिस विश्वविद्यालय कैम्पस नर्मदा छात्रावास में रहती थी। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
थाना बिथरी चौनपुर थाना प्रभारी संजय का कहना है कि छात्रा के कमरे से एक सोसाइड नोट मिला है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। घटना सोमवार लगभग 11 बजे हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।