सुबह सुबह लगे भूकंप के तेज झटकों से मचा हड़कंप- सुनामी का अलर्ट

इतन तेज झटकों के बाद इन देशों में रह रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।;

Update: 2025-02-09 04:27 GMT

नई दिल्ली। दिन निकलते ही सुबह-सुबह धरती के हिलने से लगे झटकों से पब्लिक में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। उत्तरी अमेरिका में भूकंप के झटके लगने से दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए। अमेरिकी सुनामी वार्निंग सिस्टम ने इस भूकंप के बाद अब सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है।

अमेरिकी एजेंसी की ओर से कहा गया है कि उत्तरी अमेरिका में सवेरे के समय भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं जर्मन रिसर्च सेंटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.893 और भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था।

भूकंप की तीव्रता को लेकर उधर एसडीएम का कहना है की आ जाए भूकंप की तीव्रता 7.63 और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी अमेरिकी सुनामी वार्निंग सिस्टम ने अब सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है अमेरिकी एजेंसी का कहना है कि पुअर्तो राइसो और वर्जिन आईलैंड पर सुनाई मीका खतरा मंडरा रहा है।

कैरेबियन सागर के किनारे बसे मेक्सिको, क्यूबा, होंडुरास, बेलीज, और हैती में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इतन तेज झटकों के बाद इन देशों में रह रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।Full View

Tags:    

Similar News