पति-पत्नी की गला दबाकर हत्या
जिले में बदमाशों ने एक व्यापारी और उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।;
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बदमाशों ने एक व्यापारी और उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि लैलूँगा थाना क्षेत्र में कल देररात बदमाश व्यापारी मदन मित्तल के घर में चोरी की नीयत से घुसे थे और कहीं चोर पहचान में न आ जाये इसलिए चोरों ने मदन और उनकी पत्नि की हत्या कर दी। आज सुबह जब रिश्तेदारों को पता चला तब थाने में तत्काल इसकी सूचना दी गई।
घटना की सूचना पाकर पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। डॉग स्कॉट और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
वार्ता