पहाड़ी से गिरे पत्थर ले गए मां बेटे की जान- नदी में फंसे लोगों की....

बर्फबारी और लैंड स्लाइड की वजह से जम्मू कश्मीर जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे सहित कई सड़के बंद हो गई है।;

Update: 2025-02-28 12:03 GMT

नई दिल्ली। अचानक हुए मौसम परिवर्तन के चलते शुरू हुए बर्फबारी एवं बारिश के दौर के बीच जम्मू कश्मीर के कठुआ जनपद में हुई घटना में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर मां बेटे की मौत हो गई है।

शुक्रवार को देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ी है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से लाहौल स्पीति, चंबा के पांगी भरमौर और किन्नर जनपद में हुई बर्फबारी के बाद सड़के बंद कर दी गई है। सभी स्कूलों में आज छुट्टी डिक्लेयर कर दी गई है।

कल्लू के अखाड़ा बाजार में भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया है। बारिश की वजह से आई बाढ़ से कई गाड़ियां मलबे में दब गई है।

उधर उधमपुर जनपद के मोंगरी के पास हुए बड़े हादसे में सवेरे के समय पहाड़ी से पत्थर गिरने से मां बेटे की मौत हो गई है। बर्फबारी और लैंड स्लाइड की वजह से जम्मू कश्मीर जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे सहित कई सड़के बंद हो गई है।Full View

Tags:    

Similar News