मथुरा में एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव- पैसेंजर के सिर में लगी चोट

आरपीएफ थाना प्रभारी अवधेश गोस्वामी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रेन के गार्ड ने घायल को फस्टेड दी।;

Update: 2025-03-03 09:27 GMT

मथुरा। कन्याकुमारी से चलकर निजामुद्दीन जा रही तिरुक्कुरल एक्सप्रेस ट्रेन पर किए गए पथराव की चपेट में आकर एक पैसेंजर घायल हो गया है। पत्थर बाजी किए जाने से कोच नंबर s7 की सीट नंबर 7 पर बैठे अमन के सिर पर खिड़की का टूटा कांच लग गया था।

भोपाल से चलकर दिल्ली जा रहे अमन राज मथुरा में स्टेशन और जंक्शन के बीच ट्रेन पर हुए पथराव की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। अमन राज अपने भाई आदित्य राज के साथ तिरुक्कुरल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर भोपाल से दिल्ली जा रहे थे।

इसी दौरान ट्रेन पर हुए पथराव से टूटा कोच s7 की सीट नंबर 7 की खिड़की का कांच उनके सिर में आकर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गए। घायल हुए अमन राज के भाई आदित्य राज ने तुरंत ट्रेन की चेन पुलिंग कर रेलगाड़ी को रोका, जिसके चलते तकरीबन 11 मिनट तक ट्रेन आउटर पर खड़ी रही।

एक अन्य पैसेंजर पुष्पेंद्र उपाध्याय ने घटना की तस्वीर तुरंत एक्स पर रेलवे अधिकारियों को भेजी, सूचना मिलते ही आरपीएफ थाना प्रभारी अवधेश गोस्वामी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रेन के गार्ड ने घायल को फस्टेड दी।

आरपीएफ थाना प्रभारी के मुताबिक ग्राम नाहोली के पास रेलवे ट्रैक के किनारे खेल रहे बच्चों द्वारा ट्रेन पर फेंके गए थे, उन्होंने कहा है कि पत्थर बाजी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News