देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव- दो कोच के शीशे टूटे
आरपीएफ चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश ने देर शाम पुलिस को तहरीर देकर घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।
सहारनपुर। राजधानी नई दिल्ली से चलकर देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर अराजक तत्वों द्वारा पथराव किए जाने से दो कोच के शीशे टूट गए हैं। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे पुलिस बल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर पथराव करने वालों को दबोचने की कोशिश की, लेकिन उस समय तक वह फरार हो चुके थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार को सामने आई घटना में राजधानी नई दिल्ली से चलकर देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर अराजक तत्वों द्वारा पथराव किए जाने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को शताब्दी एक्सप्रेस राजधानी दिल्ली से चलकर तकरीबन 10:00 बजे दिन के समय सहारनपुर पहुंची थी और यहां से इंजन बदलने के बाद तकरीबन आधा घंटे बाद रेलगाड़ी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए रवाना किया गया था।
जैसे ही शताब्दी ट्रेन अस्पताल पुल और खान आलमपुरा यार्ड के बीच पहुंची तो उसी समय कुछ अराजक तत्वों ने रेलगाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसै सीट नंबर 18 और 19 की खिड़की का शीशा टूट गया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक एक यात्री की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय तक शरारती तत्व मौके से भाग चुके थे। एसपी सिटी ने बताया है कि रेलगाड़ी पर पथराव किए जाने के मामले को लेकर खान आलमपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश ने देर शाम पुलिस को तहरीर देकर घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।