शेयर बाजार में तेजी - सेंसेक्स 397 अंक और निफ्टी 120 अंक उछला

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जर्मनी के डैक्स में 0.05 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक में तेजी रही

Update: 2021-07-13 11:13 GMT

मुंबई। वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतोें के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग और वित्त जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 397.04 अंक चढ़कर 52769.73 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 119.75 अंक उछलकर 15812.35 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के साथ ही छोटी कंपनियों में खरीददारी हुयी जिससे बीएसई का स्मॉलकैप 0.46 फीसदी बढ़कर 26188.45 अंक पर रहा। इस दौरान मिडकैप मामूली 0.01 फीसदी बढ़कर 22906.55 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूहों में आईटी 0.30 प्रतिशत, टेक 0.26 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.16 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। इसमें बैंकिंग में सबसे अधिक 1.41 प्रतिशत और वित्त 1.35 प्रतिशत की बढोतरी रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जर्मनी के डैक्स में 0.05 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक में तेजी रही। हांगकांग का हैंगसेंग 1.63 प्रतिशत, चीन का शघांई कंपोजिट 0.53 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.52 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.08 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

जारी वार्ता

बीएसई का सेंसेक्स 322 अंकों की तेजी के साथ 52694.89 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 52545.68 अंक के निचले स्तर तक लुढ़का लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली का रूख अंत तक बना रहा। इस दौरान यह 52806.86 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 52372.69 अंक की तुलना 397.04 अंक अर्थात 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52769.73 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 102 अंकों की बढ़त लेकर 15794 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15820.80 अंक के उच्चतम और 15744.60 अंक की निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 15692.60 अंक की तुलना में 0.76 प्रतिशत अर्थात 119.75 अंक उछलकर 15812.35 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 34 हरे निशान में और 16 लाल निशान में रहा।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बढ़त में रहने वालों में से आईसीआईसीआई बैंक 2.83 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.67 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.28 प्रतिशत, सन फार्मा 2.12 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.70 प्रतिशत, महिंद्रा 1.07 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.95 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.87 प्रतिशत, एल टी 0.83 प्रतिशत, रिलायंस 0.72 प्रतिशत, इंड़सइंड बैंक 0.62 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.39 प्रतिशत, आईटीसी 0.35 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.18 प्रतिशत, टाइटन 0.18 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.16 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.16 प्रतिशत, एयरटेल 0.13 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.08 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.07 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 0.02 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में एचसीएल टेक 1.01 प्रतिशत, डा रेड्डीज 0.90 प्रतिशत, मारूति 0.60 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.57 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.38 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.22 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.20 प्रतिशत, इंफोसिस 0.20 प्रतिशत और टीसीएस 0.16 प्रतिशत शामिल है।

वार्ता

Tags:    

Similar News