जर्जर सडक का दंश- बांस पर लटकाकर ले जानी पडी गर्भवती महिला

नाला पार करते ही महिला की हालत बिगड़ गई जिसके चलते महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

Update: 2023-09-25 08:20 GMT

बड़वानी। संचार माध्यमों के जरिए सरकार के चहुंमुखी विकास के दावों पर करारा प्रहार करती हुई घटना के अंतर्गत गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली तो जर्जर हुई सड़क पर परिवार के लोग गर्भवती महिला को कपड़े में लपेटकर बांस के सहारे लेकर चल दिए। नाला पार करते ही महिला की हालत बिगड़ गई जिसके चलते महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

दरअसल मध्य प्रदेश के बड़वानी जनपद की पनसेमल तहसील के गांव खामघाट की रहने वाली 27 वर्षीय गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। गांव वालों ने एंबुलेंस को बुलावा भेजा, लेकिन गांव में पहुंचने वाली सड़क इतनी बदल व्यवस्था में है कि एंबुलेंस चालक ने गांव में आने से मना कर दिया।

जब गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी और महिला की पीड़ा और अधिक बढ़ने लगी तो परिजन गर्भवती महिला को कपड़े के सहारे बस पर लटकाकर चल दिए। पानी से लबालब नाला पार करते ही महिला की हालत और अधिक खराब हो गई, जिसके चलते सड़क किनारे ही जब महिला को लिटाया गया तो उसकी डिलीवरी हो गई।

महिला के भाई ने कहा कि मेरी बहन को प्रसव पीड़ा हुई थी। लेकिन बुलावा भेजे जाने पर एंबुलेंस गांव में नहीं पहुंच सकी। क्योंकि सड़क की हालत बहुत ही खराब है और नाला भी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। तकरीबन तीन से चार किलोमीटर पैदल चलने के बाद जब एंबुलेंस मिली तो महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार की ओर से तमाम संचार माध्यमों के जरिए प्रदेश के चहुंमुखी विकास के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन जर्जर हुई इस सड़क ने सरकार के तमाम दावों की पोल एक ही झटके में खोलकर सभी के सामने रख दी है।

Full View

Tags:    

Similar News