बहराइच पहुंचे STF चीफ- पिस्तौल लेकर दंगाइयों को दौड़ाया
तकरीबन 30 दंगाइयों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।
बहराइच। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बीच गोलीबारी की चपेट में आकर मरे एक युवक की मौत को लेकर बवाल काट रहे दंगाइयों को एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने दौड़ा लिया है। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई है। तकरीबन 30 दंगाइयों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।
सोमवार को बहराइच के तहसील मुख्यालय पर आगजनी और हिंसा करते हुए बवाल काट रहे लोगों को काबू में करने के लिए राजधानी लखनऊ से एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश पहुंच गए हैं।
मौके पर बवाल काट रही भीड़ को एसटीएफ के चीफ ने सड़क पर दौड़ा लिया है। अपने हाथ में खुद पिस्तौल लेकर दंगाइयों को ललकारते हुए उनके पीछे दौड़ रहे चीफ को देखकर दंगाईयों के पसीने छूट गए और वह मौके से भाग खड़े हुए हैं। एसटीएफ के चीफ के आने से सक्रिय हुई पुलिस द्वारा अभी तक 30 दंगाइयों को हिरासत में ले लिया गया है।