डेरी कर्मियों के नजदीक पहुंचा स्टेट बैंक-खोला ग्राहक सेवा केंद्र

आनंदा डेयरी परिसर में ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर डेयरी कर्मियों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

Update: 2022-11-23 07:40 GMT

हापुड़। भारतीय स्टेट बैंक ने डेयरी कर्मियों के नजदीक आते हुए आनंदा डेयरी परिसर में ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर डेयरी कर्मियों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ करते हुए डेयरी चेयरमैन एवं एसबीआई उप महाप्रबंधक ने कहा है कि केंद्र के माध्यम से डेयरी कर्मियों को बैंकिंग संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।


बुधवार को आनंदा डेयरी लिमिटेड परिसर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ आनंदा डेयरी लिमिटेड के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित और भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक कंवलजीत साहनी द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया गया। इस मौके पर आनंदा डेयरी के चेयरमैन कंचलजीत साहनी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की ओर से आनंदा डेयरी परिसर के भीतर आरंभ किए गए ग्राहक सेवा केंद्र से पहले तक खैरपुर खैराबाद के ग्रामीणों के साथ डेयरी कर्मियों को बैंक संबंधी सुविधाओं के लिए दूर जाना पड़ता था। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र आनंदा डेयरी परिसर के भीतर खुलने से अब डेयरीकर्मियों के साथ साथ ग्रामीणों को भी बैंक के लेनदेन संबंधी सुविधाएं ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से डेयरी परिसर के भीतर उपलब्ध हो सकेगी। इससे जहां ग्रामीण और डेयरीकर्मी घर बैठे आसानी के साथ अपना खाता खुलवा सकेंगे वहीं डेयरी परिसर में ग्राहक सेवा केंद्र के शुभारंभ से उनके आने जाने में खर्च होने वाले समय की भी बचत होगी। इस मौके पर आनंदा डेयरी और भारतीय स्टेट बैंक के अन्य आला अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News