सत्संग में मची भगदड़- 40 लोगों की मौत- 100 से ज्यादा बेहोश

जानकारी मिल रही है कि सत्संग में 15000 से ज्यादा लोग शामिल होने के लिए आए थे।

Update: 2024-07-02 11:29 GMT

हाथरस। भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ के बीच नीचे गिरकर तकरीबन 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। एक सैकड़ा से अधिक लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

मंगलवार को हाथरस में आयोजित किए गए भोले बाबा के सत्संग में प्रवचन दे रहे ज्ञानी लोगों के जब प्रवचन समाप्त हो गए थे तो सत्संग में शामिल होने के लिए आए अपने घरों की तरफ चल दिए थे। हाल छोटा होने के साथ सत्संग हॉल का गेट भी पतला था, पहले निकलने के चक्कर में सत्संग में आए लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके चलते आपाधापी में लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। गिरने वालों में ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे।


एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी ने बताया कि सत्संग में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों में से 27 लोगों के शव अभी तक हाथरस से आ चुके हैं, जिनमें 25 महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। बाकी लोगों के शव अभी सिकंदराराऊ स्थित सीएचसी पर रखे हुए हैं। इस हादसे में तकरीबन 150 से ज्यादा लोग अस्पतालों में एडमिट है। मरे हुए लोगों की पंचनामे की प्रक्रिया चल रही है और इन सभी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हादसे के बाद घायल हुए लोगों को बसों एवं टेंपो में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाकर हालत को काबू में करने के प्रयास किया जा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि सत्संग में 15000 से ज्यादा लोग शामिल होने के लिए आए थे।Full View

Tags:    

Similar News