पंजाब मेल एक्सप्रेस में मची भगदड़- चलती ट्रेन से कूदने लगे लोग

जख्मी हुए तकरीबन 20 यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-08-11 07:28 GMT

शाहजहांपुर। ट्रैक पर दौड़ रही हावड़ा से चलकर अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से मची भगदड़ के बीच यात्री चलती ट्रेन से नीचे कूदने लगे। जख्मी हुए तकरीबन 20 यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार की सवेरे हावड़ा से चलकर अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस जिस समय बरेली और कटरा स्टेशन के बीच ट्रैक पर दौड़ रही थी तो इसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह फैल गई।

जिसके चलते ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए गाड़ी को रोक दिया। ट्रेन की आधी बोगियां नदी के पुल पर और आधी बाहर की तरफ थी। गाड़ी के रुकते ही यात्री अपनी जान बचाने के लिए नीचे कूदने लगे, देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और वह ट्रेन के कई डिब्बे धड़ाधड़ खाली हो गए।

इस हादसे में तकरीबन 20 लोगों को चोट आना बताई जा रही है। कई बोगी खाली होने के बाद जब गाड़ी के लोको पायलट एवं गार्ड द्वारा ट्रेन की चेकिंग की गई तो सब कुछ ठीक-ठाक मिला। इसके बाद घायल हुए लोगों में शामिल महिला तथा अन्य को गार्ड की बोगी में बैठाकर जख्मी यात्रियों को शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया है कि सवेरे के समय कुछ शरारती तत्वों ने पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में रखे अग्निशमन यंत्र को चला दिया था, जिसके चलते गाड़ी को रोकना पड़ा। इससे दहशत में आए यात्री कूदने लगे। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों को चोट आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। उन्होंने बताया है कि शरारती तत्वों की पहचान के लिए मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News