जूता फैक्ट्री में लगी आग से मची भगदड़-आग की लपटों से आसमान काला

जूता फैक्ट्री के भीतर आग लगने से आसपास के लोगों को अपनी संपत्ति भी आग की चपेट में आने की आशंका खड़ी हो गई।

Update: 2022-02-18 08:39 GMT

आगरा। जूता फैक्ट्री के भीतर आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के लोगों को अपनी संपत्ति भी आग की चपेट में आने की आशंका खड़ी हो गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाने में सफलता प्राप्त की है।

ताजनगरी आगरा की जीवन मंडी स्थित चंदा पान वाली गली में आरके एंटरप्राइजेज के नाम से 5 मंजिला जूता फैक्ट्री को बृहस्पतिवार की देर रात मजदूरों के काम खत्म होने के बाद बंद कर दिया गया था। शुक्रवार की सवेरे जब रोजाना की तरह काम करने के लिए कर्मचारी पहुंचे तो फैक्ट्री में से धुंआ निकल रहा था। घटना की जानकारी पर पहुंचे फैक्ट्री मालिक ने जब फैक्ट्री को खोला तो उसमें आग की लपटें उठ रही थी। इससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर सर्विस के अधिकारी अमरपाल सिंह ने बताया कि गालियां सकरी होने के कारण गाड़ी अंदर तक नहीं आ पा रही थी जिस कारण से फायर सर्विस कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। पाइप यहां तक लाने में काफी समय भी लगा उसके बावजूद भी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, फैक्ट्री मालिक का कहना है की फैक्ट्री में पहले भी आग लग चुकी है। अभी आग में कितना नुकसान हुआ, इसका आंकलन किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News