हैड कांस्टेबल की पिटाई से युवक की आंख में चोट- SSP ने किया निलंबित
अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए सरकार का फरमान मिलने के बाद से निरंकुश हुई पुलिस का अमानवीय चेहरा लगातार सामने आ रहा है।;
फिरोजाबाद। अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए सरकार का फरमान मिलने के बाद से निरंकुश हुई पुलिस का अमानवीय चेहरा लगातार सामने आ रहा है। मां की शिकायत पर हैड कांस्टेबल ने युवक की लात-घुसों से इतनी बुरी तरह से पिटाई की, जिससे युवक की आंख में गंभीर चोटें आ गई हैं। पीड़ित ने पत्नी व बच्चों के साथ एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पीडित की शिकायत का तुरंत ही संज्ञान लेते हुए आरोपी हैड कांस्टेबल को निलंबित कर मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव कुतुबपुर जारखी निवासी विशाल पुत्र अनिल कुमार का आरोप है कि रविवार को हिरणगांव चौकी से आया हैड कांस्टेबल गिरीराज सिंह उसे पूर्व प्रधान के फार्म हाउस पर पकड़ ले गया था। जहां उसने युवक को जमीन पर लिटाकर बुरी तरह से लात-घुसों की बौछार करते हुए बुरी तरह से पीटा। जिस समय पूछताछ किये जाने के नाम पर हैड कांस्टेबल युवक पर लातों की बौछारे कर रहा था, उसी समय किसी व्यक्ति ने इस सारे मामले को पुलिस की आंख बचाकर अपने कैमरें में कैद करते हुए वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले का वीडियों वायरल होते ही लोगों में पुलिस की कार्य प्रणाली के प्रति बुरी तरह से रोष फैल गया। वायरल हुए वीडियो में युवक की पिटाई कर रहा हैड कांस्टेबल भद्दी भद्दी गालियां देता हुआ नजर आ रहा है और वह युवक पर बुरी तरह से लातों की बौछार कर रहा है।
युवक का कहना है कि उसकी मां ने पुलिस को परेशान करने की शिकायत की थी। इसी बात को लेकर पूर्व प्रधान के फार्म हाउस पर पकड़ कर ले गये हैड कांस्टेबल ने उसे बेरहमी के साथ पीटा, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई है। पीड़ित युवक अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लेकर पुलिस ऑफिस पहुंचा और एसएसपी से तमाम मामले की शिकायत की। पीडित की शिकायत को संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने मारपीट करने के आरोपी हैड कांस्टेबल गिरीराज सिंह को निलंबित करते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।