SSP ने फिर किए तबादले- चौकी प्रभारी एवं दरोगा भेजे यहां से वहां
विभाग को दुरुस्त बनाने के लिए अपनाई जा रही ट्रांसफर नीति के चपेट में अब 12 चौकी प्रभारी एवं 31 दरोगा आ गए हैं।
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस को चालू रखते हुए एक बार फिर से दर्जनभर चौकी प्रभारियों एवं 31 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेर बदल करते हुए उन्हें यहां से वहां भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इस फेरबदल के बाद महकमें हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से क्राइम को नियंत्रित रखने और विभाग को दुरुस्त बनाने के लिए अपनाई जा रही ट्रांसफर नीति के चपेट में अब 12 चौकी प्रभारी एवं 31 दरोगा आ गए हैं। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दर्जन भर चौकी प्रभारी एवं 31 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर दिया गया है। जनपद में अपराध को काबू में रखने और विभाग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे चौकी प्रभारियों एवं दरोगाओं को उनके मौजूदा स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर तैनाती दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से किए गए इस बड़े फेरबदल के चलते अब पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने जिले में कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के दृष्टिगत चार दिन पहले ही बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों के तबादले करते हुए उन्हें यहां से वहां भेजा था। लेकिन अभी तक ज्यादातर सब इंस्पेक्टर अभी अपने पुराने स्थान पर जमे हुए हैं और उन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया गया है। उधर शासन भी एक ही स्थान पर जमे पुलिस अफसरों की मौजूदगी को लेकर अत्यंत गंभीर है। इसी के चलते सहारनपुर डीआईजी ने भी रेंज के मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जनपद पुलिस में बीते दिन फेरबदल किया है।