बिगड़े सांसद के बोल- नेतन्याहू को बिना मुकदमे के मार देनी चाहिए गोली

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के मध्य कांग्रेस सांसद ने विवादित बयान देते हुए एक बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

Update: 2023-11-18 11:55 GMT

तिरुवनंतपुरम। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के मध्य कांग्रेस सांसद ने विवादित बयान देते हुए एक बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कांग्रेस सांसद ने कहा है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बिना ट्रायल के ही गोली मार देनी चाहिए।

शनिवार को केरल के कासरगोड में इजरायल के साथ चल रही फिलिस्तीन की जंग में हमास के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आहूत की गई रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अपना बयान देते हुए नूर्नबर्ग मॉडल की खुलेआम वकालत करते हुए कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बिना ट्रायल के ही गोली मार देनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि यहूदी नरसंहार के लिए जिम्मेदार नाजियों के खिलाफ जर्मनी के नूर्नबर्ग में मुकदमे चलाए गए थे। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जंग अपराध के लिए आयोजित मुकदमों में सबसे प्रसिद्ध जर्मनी का नूर्नबर्ग मॉडल था।

कांग्रेस सांसद ने कहा है कि आप पूछ सकते हैं कि जिनेवा कन्वेंशन के अंतर्गत सभी समझौते को तोड़ने वालों के साथ क्या किया जाना चाहिए? द्वितीय विश्व युद्ध के बाद युद्ध अपराधों के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए नूर्नबर्ग ट्रायल नाम की कोई चीज हुई थी।

युद्ध अपराध के आरोपियों को बिना मुकदमे चलाएं गोली मार देने का मॉडल ही नूर्नबर्ग था। अब समय आ गया है कि उसी नूर्नबर्ग मॉडल को इजरायली पीएम के खिलाफ आज लागू किया जाए। क्योंकि बेंजामिन नेतन्याहू आज दुनिया के सामने युद्ध अपराधी बनकर खड़े हुए हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू को बिना किसी मुकदमे के गोली मारकर उनकी हत्या कर दी जाए। क्योंकि इजरायल की सेनाएं फिलिस्तीनियों के ऊपर अत्याचार कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News