तेज रफ्तार से चल रही SUV ने पैदल यात्रियों को रौंदा - दो की हुई मौत

बेकाबू कार को रोकने के लिए लोगों ने पीछा किया तथा काफी दूर जाकर लोगों ने कार को रोक लिया।;

Update: 2025-04-08 04:02 GMT

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में बीती रात तेज रफ्तार से चल रही SUV कार ने पैदल यात्रियों को रौंदते हुए एक घटना को अंजाम दिया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के निहालगढ़ रोड में एक तेज रफ्तार से चल रही SUV कार सवार बिजनेसमैन उस्मान ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी SUV कार को तेज रफ्तार से चलाते हुए लगभग एक दर्जन यात्रियों को काफी दूर तक घसीटते हुए रौंद दिया।

बेकाबू कार को रोकने के लिए लोगों ने पीछा किया तथा काफी दूर जाकर लोगों ने कार को रोक लिया। बताया जाता है कि कार चालक उस्मान शराब के नशे में था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News