फिर टूटा रफ्तार का कहर- दो बाईकों की टक्कर में पांच लोगों की मौत
एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जाते समय मौत का निवाला बने चारों लोग फेरी लगाकर सामान बेचते थे।;
आगरा। तेज रफ्तार दो बाईकों के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुए चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे। चारों फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करते थे। पुलिस ने पांचों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।
आगरा- जगनेर मार्ग पर गहर्राकला रोड पर शनिवार की देर रात हुए हादसे में सैया के रहने वाले 35 वर्षीय भगवान दास, 30 वर्षीय वकील, 28 वर्षीय रामस्वरूप और 25 वर्षीय सोनू अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गढ़मुकखा गए थे। इसी दौरान कागारौल के रहने वाले करण और कन्हैया भी बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।
बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों की बाइक की बुलेट बाइक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा होते ही हुई जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल के हालातों को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने एक बाइक पर सवार चार लोगों के अलावा बुलेट बाइक सवार एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
घायल हुए कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। घायल हुआ कन्हैया इंटरमीडिएट का स्टूडेंट होना बताया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी देवेश कुमार ने बताया है कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जाते समय मौत का निवाला बने चारों लोग फेरी लगाकर सामान बेचते थे। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।